जानिए क्यों शिक्षा विभाग अध्यापकों को जारी कर सकता है कारण बताओ नोटिस

Tuesday, Jan 05, 2021 - 11:51 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हर घर पाठशाला के तहत होने वाली विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों के शामिल होने की संख्या कम हुई है। शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है। शिक्षा विभाग ने जिला के प्रिंसीपल/हैडमास्टर व बी.ई.ई.ओ. को उन अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा है जिनके स्टूडेंट क्विज व हर घर पाठशाला के तहत होने वाली गतिविधियों में कम शामिल हो रहे हैं। शिक्षा विभाग ने जी.एस.एस.एस./जी.एच.एस./जी.एम.एस./जी.पी.एस. के प्रिंसीपल/हैडमास्टर/बी.ई.ई.ओ. व बी.आर.सी.सी. से उन अध्यापकों की जानकारी मांगी है। शिक्षा विभाग ने क्विज में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या, हर घर पाठशाला के तहत रिकार्ड की जानकारी मांगी है। वहीं यह भी निर्देश दिए हैं कि क्विज में प्रत्येक स्कूल के विद्यार्थियों के शामिल होने की संख्या 90 फीसदी से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा बी.ई.ई.ओ. को निर्देश दिए हैं कि कम सहभागिता दिखाने वाले स्कूल व अध्यापकों का रिकार्ड मेंटेंन किया जाए। उक्त गतिविधियों में स्टूडेंट अधिक शामिल हों, इसके लिए अध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वह विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के लिए स्टूडेंट को प्रेरित करें।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के बीच स्टूडेंट की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए हर घर बने पाठशाला अभियान के तहत शिक्षक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर पढ़ाई करवाने के वीडियो और होमवर्क भेजते हैं। ऑनलाइन स्ट्डी करवाई जाती है तथा विभिन्न गतिविधियां करवाई जाती हैं। उपनिदेशक  प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा मोहिंद्र कुमार का कहना है कि हर घर पाठशाला अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों में स्टूडेंट के भाग लेने की संख्या कम हुई है। स्टूडेंट अधिक भाग ले इसके लिए स्कूल प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। रिकार्ड मंगवाया जा रहा है तथा उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Jinesh Kumar