जानिए क्यों बिंदल ने कांग्रेस की कौरवों से तो BJP की पांडवों से की तुलना (Video)

Monday, Mar 18, 2019 - 04:30 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल का कहना है कि ना केवल विपक्षी पार्टियां बल्कि पड़ोसी मुल्क भी चाहते हैं कि केंद्र में दोबारा मोदी शासित सरकार ना बने। बिंदल नाहन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने नाहन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की ताकत से पड़ोसी मुल्क भी घबराए हुए हैं। यही कारण है कि इन लोकसभा चुनाव में देश की विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क में मोदी सरकार की हार देखना चाहती है। बीजेपी को हराने के लिए यह सभी तन मन धन से लगे हुए हैं। 

बिंदल ने विपक्षी पार्टियों द्वारा एयर स्ट्राइक को लेकर सबूत मांगने पर हैरानी जताई और कहा कि सबूत मांगकर सैनिकों की ताकत पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की कौरवों से जबकि बीजेपी की पांडवों से तुलना की। बीजेपी का दावा है कि केंद्र में मोदी सरकार की कुशल कार्यशैली के चलते भारत की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है और आर्थिक सुधार में देश 14 नंबर से पांचवें नंबर पर आ पहुंचा है। बीजेपी लोकसभा चुनाव में दोबारा जीत का दावा कर रही है।


 

Ekta