जानिए कोरोना के चलते किन परीक्षार्थियों को स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दी राहत

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 06:44 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के मध्यनजर परीक्षार्थियों को बड़ी राहत प्रदान की है। दसवीं कक्षा के परीक्षार्थी जिनका परीक्षा परिणाम सत्र मार्च 2020 में री-अपीयर या फेल (एक विषय या एक से अधिक विषयों सहित) घोषित हुआ था और सत्र सितम्बर 2020 में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है, कोविड-19 वैश्विक महामारी के मध्यनजर ऐसे समस्त परीक्षार्थी भी केवल सत्र मार्च 2021 में जमा एक कक्षा की नियमित परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने पुष्टि की है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि इससे पहले यह व्यवस्था थी कि जमा-1 में प्रवेश हेतु दसवीं कक्षा के वही विद्यार्थी पात्र हैं जो रेगुलर या एसओएस के तहत कंपार्टमेंट में थे तथा अब वह पास हो गए हैं लेकिन कोरोना के कारण नियमों में ढील दी गई है जिसका लाभ परीक्षार्थियों को होगा। प्रदेश सरकार द्वारा सत्र मार्च 2021 हेतु जमा एक कक्षा में नियमित रुप से आवेदन करने की तिथि को 7 दिसम्बर तक बढ़ाया गया है। कोविड-19 महामारी के मध्यनजर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की उपस्थिति की शर्त को केवल शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु छूट प्रदान की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News