जानिए शिमला का नाम बदलने के संकेत पर क्या बोले मुकेश अग्निहोत्री (Video)

Saturday, Oct 20, 2018 - 04:01 PM (IST)

शिमला (विकास): सी.एम. जयराम और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शिमला का नाम बदले जाने के संकेत देने के बाद सियासी पारा चढऩा शुरू हो गया है। इन बयानों पर कांग्रेस ने सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा कि शहरों के नाम बदलने के लिए सरकार भाजपा के दूसरे मुख्यमंत्रियों की नकल कर रही है या यह बीजेपी का कोई विशेष एजैंडा है।

शहरों का नाम बदलने की बजाय प्रदेश के विकास पर ध्यान दे सरकार
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पौराणिक नामों को बदलने की बात की जा रही है तो ऐसे में सी.एम. आवास का नाम भी ओकओवर है, जिसे एक मुख्यमंत्री ने बदलकर शैलकुंज रखा था लेकिन बाद में दोबारा ओकओवर नाम ही हुआ। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों से लोगों का ध्यान बांटने के लिए भाजपा के लोग ऐसी बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को शहरों का नाम बदलने की बजाय प्रदेश के विकास और कल्याण के एजैंडे पर काम करना चाहिए।

Vijay