जानिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ज्वालामुखी प्रशासन ने क्या लिया नया निर्णय

Wednesday, Oct 21, 2020 - 02:58 PM (IST)

ज्वालामुखी (जोशी) : विश्व विख्यात ज्वालामुखी शक्तिपीठ में चल रहे शारदीय नवरात्रों के अंतिम दिनों में अपेक्षाकृत अधिक यात्रियों के आने की संभावना के दृष्टिïगत मंदिर प्रशासन ने सप्तमी से ज्वालामुखी मंदिर को 24 घंटे खोलने का निर्णय लिया है। एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसलिए सप्तमी से मंदिर को केवल आरती के लिए ही बंद किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकें और मंदिर में भीड़ जमा होने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एसओपी के तहत ही श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए मंदिर भेजा रहा है।

Jinesh Kumar