जानिए पहले दिन टीजीटी आर्ट्स के कितने अभ्यार्थियों ने लिया काउंसलिंग में भाग

Monday, Sep 28, 2020 - 04:52 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मैडीकल, मैडीकल (सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति) में (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) के पदों को अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्र्तीण अभ्यार्थियों में से अनुबंध आधार पर काउंसलिंग 28 सितम्बर से गर्ल्स स्कूल धर्मशाला में शुरु हो गई है। टीजीटी आर्ट्स में विभिन्न कैटागिरी में 45, टीजीटी नॉन मैडीकल में 26 व टीजीटी मैडीकल में 18 सीटें हैं। सोमवार को टीजीटी आर्ट्स के अभ्यार्थियों के लिए बुलाया गया था। शिक्षा विभाग ने लगभग 157 अभ्यार्थियों का कॉल लैटर जारी किए थे जिसमें से 72 अभ्यार्थी काउंसलिंग में अपीयर हुए हैं। वहीं मंगलवार को टीजीटी नॉन मैडीकल के अभ्यार्थी काउंसलिंग में भाग लेंगे। विभाग ने उक्त श्रेणी में 146 कॉल लैटर जारी किए गए हैं। बुधवार को टीजीटी मैडीकल के अभ्यार्थी काउंसलिंग में भाग लेंगे। उक्त श्रेणी में 96 अभ्यार्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए हैं। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार से विभिन्न पदों पर काउंसलिंग शुरु हो गई है। कोरोना के चलते विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया जा रहा है। इस दौरान शिक्षा विभाग से विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Jinesh Kumar