जानिए जिला में अब तक नियमित कक्षाएं लगाने के लिए कितने विद्यार्थी पहुंचे स्कूलों में

Tuesday, Nov 10, 2020 - 10:26 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): नियमित कक्षाएं लगाने के लिए स्कूलों में 13 हजार से अधिक विद्यार्थी पहुंचे। जिला में 3 नवम्बर को जहां यह संख्या करीब 9 हजार थी अब यह संख्या 13 हजार तक पहुंच गई है। अभिभावकों से अनुमति लेकर स्कूल पहुंचते बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नवीं से 12वीं की नियमित कक्षाएं शुरु हो गई हैं। स्कूलों में प्रवेश करने से पहले गेट पर विद्यार्थियों का तापमान मापा जा रहा है। तापमान चेक करने के बाद बच्चों की एंट्री रजिस्ट्रर पर की जा रही है जिसमें उनके नाम के साथ अन्य जानकारियां लिखी जा रही हैं। बिना सहमति पत्र के विद्यार्थी स्कूल में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। कोरोना के नियमों को ध्यान में रखकर दो गज की दूरी के साथ विद्यार्थियों को कक्षाओं में बैठाया जा रहा है। इसके अलावा स्कूल परिसर में कोरोना वायरस के प्रति बच्चों को जागरूक भी किया जा रहा है। उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा रेखा कपूर ने बताया कि नवीं से 12वीं कक्षाओं के 13 हजार से अधिक विद्यार्थी सोमवार को कक्षाएं लगाने स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभी कई स्कूलों से डाटा आना बाकी है। कोविड-19 के मध्यनजर विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया जा रहा है। पहले की अपेक्षा विद्यार्थियां की स्कूल पहुंचने की संख्या में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है।

Jinesh Kumar