सोलन: जानिए कितने बजे तक चला पाएंगे पटाखे, नियम तोड़ने वालों पर होगी कानून कार्रवाई(Video)

Friday, Nov 02, 2018 - 02:33 PM (IST)

सोलन(चिन्मय) : सोलन में इस बार दीवाली मनाने के लिए और पटाखे बेचने के लिए विशेष नियम लागू किए गए है। अगर कोई भी व्यक्ति इन नियमों की अवहेलना करते हुए पाया जाता है तो उस पर नियमों के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। जिला पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि इस बार पटाखे विक्रेता अगर चाइनीज पटाखे बेचता है तो उसे उस से जुड़े जरूरी दस्तावेज भी रखने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि सोलन में पटाखे 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक जलाने पर पूरा प्रतिबन्ध है। साथ ही अस्पताल के आस-पास पटाखे चलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। उन्होंने यह भी कहा कि लड़ी दार पटाखे चलाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। उन्होंने सभी शहर वासियों से अपील की है कि वह नियमों के तहत ही दीवाली मनाए। 

kirti