जानिए इस बार कैसे मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 04:35 PM (IST)

नाहन (सतीश): अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। हालांकि इस वर्ष कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत केवल अनुष्ठान के तौर पर ही मेले का आयोजन होगा। मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 24 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस मेले में केवल कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लोगों को दर्शन करने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि पहले की भांति इस वर्ष न शोभा यात्रा होगी और न ही प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की प्रदर्शनी या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इस वर्ष मेले मे पहुंचने वाली देव पालकियों को भी पहले मेले में आने का प्रपोजल देना होगा। प्रपोजल में पालकी के साथ आने वाले लोगों के बारे में भी ब्यौरा देना होगा। इस वर्ष देव पालकियां सीधा मंदिर परिसर में ही आएंगी जहां पर लोग देव दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में भी दर्शन के लिए एक साथ 100 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही बिना मास्क के लोगों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। उन्होंने बताया कि लोगों की आस्था और विश्वास को देखते हुए इस वर्ष मेला केवल अनुष्ठान के तौर पर ही आयोजित किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News