वीरभद्र सिंह के निजी आवास होलीलॉज में कोरोना की दस्तक, जानिए कौन-कौन आया पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 08:57 PM (IST)

शिमला (राक्टा): कोरोना संक्रमण ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निजी आवास होलीलॉज में भी दस्तक दे दी है। इसके तहत पूर्व सीएम का एक पीएसओ व एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात एक कर्मचारी के साथ ही सर्वैंट क्वार्टर के कुछ कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे में वीरभद्र सिंह के साथ ही उनके पारिवारिक सदस्यों व अन्य कर्मचारियों के शुक्रवार को कोरोना सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

वीरभद्र सिंह परिवार के साथ सोलन रवाना

सूचना के अनुसार होलीलॉज में कोरोना की दस्तक के बाद वीरभद्र सिंह पारिवारिक सदस्यों के साथ देर शाम सोलन जिला के कुठाड़ के लिए रवाना हो गए। विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री के पीएसओ सहित कुछ अन्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी के कोरोना सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक सूबे में 42000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

पूर्व आईएएस भी पाए गए पॉजिटिव

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के करीबियों में शामिल पूर्व आईएएस अधिकारी टीजी नेगी भी कोरोना संक्रमित निकले हंै। शुक्रवार को उनका कोरोना सैंपल लिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News