भारी बारिश का कहर : भूस्खलन की चपेट में आकर रसोईघर व निर्माणाधीन मकान क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 07:22 PM (IST)

तेलका (इरशाद): चम्बा जिले के तहत उपतहसील तेलका के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत मौड़ा के अठेड़ गांव में देर रात हुई भारी बारिश ने कहर मचाया। बारिश के दौरान मलबा अठेड़ गांव निवासी मुकेश कुमार पुत्र केहरो के घर तक पहुंच गया। मकान के ऊपर भारी भूस्खलन हो गया, जिसके चलते मुकेश कुमार का रसोईघर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि साथ में निर्माणाधीन 2 कमरों का मकान भी भूस्खलन की जद में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस बारे में मुकेश कुमार ने घटना की सूचना ग्राम पंचायत प्रधान को दी। जिसके बाद ग्राम पंचायत मौड़ा के प्रधान अशोक कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया तथा संबंधित पटवारी को सूचित किया। उधर उपतहसील तेलका के नायब तहसीलदार कर्म सिंह ठाकुर ने बताया कि अठेड़ गांव में भूस्खलन होने की सूचना मिलते ही सबंधित पटवारी का मौका करने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित परिवार को लगभग 1 लाख रुपए का नुक्सान का आंकलन किया गया है, जल्द ही प्रभावित व्यक्ति को मदद दी जाएगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News