सैंज में जनमंच की अध्यक्षता करेंगे किशन कपूर, इन 14 पंचायतों की शिकायतों का होगा निपटारा

Saturday, Feb 02, 2019 - 06:19 PM (IST)

कुल्लू: बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैंज में रविवार को आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 10 बजे आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सैंज घाटी की 14 पंचायतों की जनसमस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत तलाड़ा-प्रथम, भलाण-द्वितीय, देवगढग़ोही, रैला, देउरीधार, शैंशर, शांघड़, गाडापारली, सुचैहण, बनोगी, दुशाहड़, धाउगी, कनौन और ग्राम पंचायत लारजी के निवासियों से शिकायतें आमंत्रित की गई हैं। ये शिकायतें पंचायत कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकती हैं।

सभी विभागों के अधिकारी प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट

डी.सी. यूनुस ने बताया कि पंचायत कार्यालय में काफी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है और इन्हें ई-समाधान पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के अधिकारी इन शिकायतों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Vijay