खाद्य आपूर्ति मंत्री ने साधा निशाना, बोले-कांग्रेस ने खोल रखी थी तबादलों की इंडस्ट्री (Video)

Wednesday, May 02, 2018 - 02:10 AM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री किशन कपूर ने कहा कि तबादलों पर हो हल्ला करने वाले कांग्रेसी नेताओं को आत्म निरीक्षण करना चाहिए। मंगलवार को रैस्ट हाऊस ऊना में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती व विधायक बलवीर सिंह की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान तबादलों की इंडस्ट्री काम करती थी। तबादलों की पूरी कार्पोरेशन ही कांग्रेस सरकार ने खोल रखी थी। राजनीतिक उत्पीडऩ के लिए बड़े स्तर पर तबादले होते थे। कांग्रेस ने हमेशा लोगों को जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर बांटकर रखा था। बांटो और राज करो की नीति पर कांग्रेस ने काम किया। इसी आधार पर तबादले होते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को अपनी सरकार के बारे में आत्मचिंतन करना चाहिए न कि भाजपा सरकार पर दोषारोपण करना चाहिए।


काम न करने वाले कर्मचारी-अधिकारी ले लें सेवानिवृत्ति 
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार की भी राशन की कालाबाजारी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि विभाग पर पुरानी परछाई को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। जो कर्मचारी व अधिकारी काम नहीं करना चाहते वे सेवानिवृत्ति ले लें। उन्होंने कहा कि ऐसा देखने में आया है कि विभाग के कर्मचारी व अधिकारी सरकारी योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित नहीं करते हैं, जिसका नकारात्मक असर पड़ता है। सरकार की छवि खराब होती है इसे अब पूरी तरह से बदला जाएगा। 

Vijay