किशन कपूर का वीरभद्र पर बड़ा हमला, जानिए क्या दिया बयान (Video)

Wednesday, May 01, 2019 - 03:13 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर ने कहा कि 12 मई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चंबा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कपूर ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को घेरते हुए कहा कि हार को सामने देखकर ये लोग बौखलाहट में हैं। कपूर ने कहा कि वीरभद्र सिंह तो ऐसे नेता हैं जो अनाप-शनाप बयानबाजी के बाद हमेशा मुकरने की महारत रखते हैं। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह का इस मर्तबा जब ऊपर-नीचे की राजनीति का पैंतरा नहीं चल रहा तो अब उन्होंने जाति का दाव खेलना शुरू कर दिया है। उसके साथ ही कांग्रेस की हार देखकर बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। 

इसी तरह कपूर ने मुकेश पर कहा कि वे बेबुनियाद बयान देकर घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार पर दिया गया उनका बयान निंदनीय है। किशन कपूर ने कहा है कि मुकेश हार सामने देखकर बौखलाहट में हैं। बीजेपी प्रत्याशी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस बार शतरंज के मोहरे नहीं चलेंगे। मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी को हरा चुके है इस बार सुखराम को पोते आश्रय की बारी है। इस हार के साथ ही राजनीति के शतरंज के खिलाड़ी कहे जाने वाले पं. सुखराम की राजनीति का भी अंत होगा।

Ekta