मैडीकल कालेज में बाहरी लोगों की भर्तियों पर भड़की किसान सभा, दी यह चेतावनी

Saturday, Aug 12, 2017 - 12:41 AM (IST)

नेरचौक: हिमाचल किसान सभा के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने मैडीकल के कालेज गेट के बाहर शुक्रवार को धरना दिया। हिमाचल किसान सभा ने कालेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है, जिसके लिए न तो किसी प्रकार का विज्ञापन लगाया गया और न ही ऐसा साधन अपनाया गया, जिससे यहां की जनता को कालेज में रोजगार हेतु प्रार्थना पत्र देने के बारे में जानकारी मिलती। यहां जो भी भर्तियां की जा रही हैं, वे बाहरी लोगों की ही की जा रही हैं। हिमाचल किसान सभा ने इस बात की निंदा कर मांग की है कि यहां के लोगों को रोजगार दिया जाए ताकि स्थानीय जनता को लाभ मिल सके।

किसान सभा पहले भी कर चुकी है मांग
पहले भी किसान सभा कालेज में होने वाली भर्तियों में स्थानीय लोगों के लिए प्राथमिकता व योग्यता के आधार पर भर्ती की मांग कर चुकी है व सी.एम. को भी ज्ञापन भेज चुकी है लेकिन उस पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। किसान सभा ने मांग की है कि स्थानीय लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर कालेज व अस्पताल में रोजगार मुहैया करवाया जाए। उन्होंने कहा कि किसान सभा की मांगों को यदि जल्द नहीं माना गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। इस अवसर पर राजेश कुमार सहित किसान सभा के पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।