बकाया राशि को लेकर गुस्साए ठेकेदारों ने NH पर बस स्टैंड के बाहर किया चक्का जाम

Tuesday, Dec 10, 2019 - 09:52 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन में कार्यरत ठेकेदारों की बकाया राशि की अदायगी को लेकर डी.सी. बिलासपुर राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक बेनतीजा रही। इस पर गुस्साए ठेकेदारों ने पहले डी.सी. कार्यालय के गेट के बाहर नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजैक्ट डायरैक्टर का घेराव करने के लिए धरना दिया लेकिन प्रोजैक्ट डायरैक्टर वहां से निकलने में कामयाब रहे। वहीं, गुस्साए ठेकेदारों ने शाम करीब पौने 6 बजे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बस स्टैंड के बाहर चक्का जाम कर दिया। करीब 25 मिनट तक यह चक्का जाम चला। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। धरने को संबोधित करते हुए जितेंद्र चंदेल ने कहा कि एन.एच.ए.आई. ठेकेदारों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल सांकेतिक धरना है लेकिन मंगलवार से सभी ठेकेदार अपने परिजनों संग नैशनल हाईवे को बंद करेंगे। इससे पहले डी.सी. कार्यालय में ठेकेदारों की डी.सी. की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजैक्ट डायरैक्टर व संबंधित कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक में नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कोई बड़ा अधिकारी नहीं आया।

इस बात से गुस्साए ठेकेदारों ने डी.सी. कार्यालय के बाहर करीब डेढ़ घंटा रास्ते को बंद कर दिया। इस दौरान नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेंद्र चंदेल ने बताया कि इस फोरलेन का कार्य नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक निजी कंपनी को 2013 में बी.ओ.टी. के आधार पर दिया था तथा 20 जून, 2017 से बंद पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस फोरलेन में कार्य करने वाले ठेकेदारों की करीब 50 करोड़ रुपए की राशि संबंधित कंपनी के पास है तथा अब इस फोरलेन का कार्य दूसरी कंपनी को दे दिया गया है। इस बाबत भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिलकर मांग उठाई लेकिन नतीजा शून्य ही रहा। वहीं प्रोजैक्ट डायरैक्टर ने कहा था कि संबंधित कंपनी ने इसकी लिस्ट दे रखी है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में उच्चाधिकारियों से बातचीत करेंगे। वहीं, डी.एस.पी. बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि कुछ देर के लिए एन.एच. बंद किया गया था तथा एस.एच.ओ. सदर पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गए थे और छानबीन जारी है।

kirti