Watch Video: एक महीने से जल रहे किन्नौर के जंगल, करोड़ों राख

Wednesday, Dec 14, 2016 - 12:51 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर के जंगलों में पिछले एक महीने से आग तांडव कर रही है। आग से अब तक करोड़ों की वन संपदा जल कर राख हो चुकी है। आग की चपेट में जिला का पूरा जंगल आ गया है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामन विभाग के कर्मचारी सहित स्थानीय लोग जुटे हुए हैं लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग के कारण सबसे अधिक नुक्सान चिलगोजा के दुर्लभ पेड़ों को हुआ है। ये पेड़ भारत में केवल किन्नौर में पाए जाते हैं जबकि एशिया में इनका दूसरा ठिकाना अफगानिस्तान में है। आग से देवदार, चिलगोजा और चीड़ के हजारों पेड़ जलकर खाक हो चुके हैं। 

जिला में सूखे जैसे हालात, लोगों को सता रहा डर
जिला किन्नौर में इस साल केवल सामान्य से कम मानसून के दौरान बारिश हुई है जिससे जिला में सूखे जैसे हालात हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक किन्नौर जिला में इस साल मानसून के दौरान सामान्य से 60 फीसदी कम वर्षा हुई है। वहीं जंगलों में लगी इस भयंकर आग के कारण पूरे जिला में धुआं ही धुआं है। जंगलों में लगी आग से स्थानीय लोग भी खोफ के साये में हैं। लोगों को अब घरों के जलने का खतरा पैदा हो गया है। लोग सरकार से आग पर काबू पाने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए कोई कारगर उपाय नहीं निकाल पा रही है्र जिससे दिन प्रतिदिन आग भयानक रूप लेती जा रही है।