किन्नौर के विधायक Court की शरण में, Dhumal-Satti पर दर्ज करवाया मानहानि का मुकद्दमा

Thursday, Feb 23, 2017 - 08:33 PM (IST)

रिकांगपिओ: प्रदेश भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जारी चार्जशीट पर मचा राजनीतिक घमासान राजनीतिक गलियारों से होकर कोर्ट तक पहुंच गया है। भाजपा द्वारा जारी चार्जशीट में विधानसभा उपाध्यक्ष एवं किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी के विरुद्ध खनन को संरक्षण देने का जो आरोप लगाया है, उस आरोप के विरुद्ध विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, भाजपा चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज और पूर्व विधायक किन्नौर तेजवंत सिंह नेगी सहित अन्य लोगों जिनके दस्तखत चार्जशीट पर हैं, उन सभी के विरुद्ध सी.जी.एम. कोर्ट किन्नौर में मानहानि का मुकद्दमा दर्ज करवाया है। 

किन्नौर का विकास भाजपा हुई मुद्दाविहीन
मानहानि का मुकद्दमा दर्ज करवाने के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष एवं किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने बताया कि किन्नौर जिला में हो रहे विकास को देख भाजपा मुद्दाविहीन हो गई है और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन पर निराधार आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश भाजपा ने चार्जशीट द्वारा की है। इसमें जो आरोप भाजपा ने लगाया है, वह पूरी तरह से तथ्यहीन है और किन्नौर की जनता सब जानती है। इस दौरान उनके साथ किन्नौर फैडरेशन के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी और युवा कांग्रेस किन्नौर के अध्यक्ष एडवोकेट प्रताप नेगी साहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।