कोरोना से जंग हारे किन्नौर लाहौल-स्पीति बौद्ध सेवा संघ के प्रैस सचिव

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 07:20 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कोरोना महामारी के इस वैश्विक दौर में मानवता पर दुखों का संकट गहराता जा रहा है। बौद्ध धर्म तथा दर्शन पर केंद्रित प्रदेश स्तरीय संस्था किन्नौर लाहौल-स्पीति बौद्ध सेवा संघ शिमला के अध्य्क्ष प्रो. वी.एस. नेगी ने कहा कि संस्था के प्रैस सचिव व हिमाचल उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राज कुमार चौवा का वीरवार सुबह इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय निधन हो गया। उन्होंने बताया कि चौवा बीते कुछ समय से कोविड-19 से संक्रमित थे और वीरवार सुबह वह कोरोना से अपनी जंग हार गए। नेगी ने बताया कि संस्था को दिए गए सहयोग व योगदान के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से तथा पूरी संस्था की और से दुख व्यक्त करते हुए उनकी चित शांति की कामना की है। साथ ही उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस बनाए रखते हुए अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News