बच्चे की मौत पर गुस्साए परिजन, थाना परिसर में शव रखकर किया प्रदर्शन

Wednesday, Feb 20, 2019 - 07:23 PM (IST)

ऊना (दत्ता): गांव कांगड़ में 10 वर्षीय बच्चे की हुई मौत को लेकर बच्चे की मां सहित अन्य रिश्तेदारों द्वारा हरोली थाना के प्रांगण में बच्चे के शव को रखकर रोष प्रदर्शन किया गया। मृतक जश्न की मां ने आरोप लगाते हुए शक जताया कि उसके बच्चे को मारा गया है। उसने कहा कि जब वह अपने काम पर थी तो पीछे से उसके बच्चे को किन्हीं लोगों द्वारा मारा गया है। इसी बीच धर्मशाला से पहुंची फोरैंसिक टीम की ओर से मृतक बच्चे के घर पर जाकर जांच की गई। इस मौके पर डी.एस.पी. हरोली कुलविंदर सिंह और थाना प्रभारी रमन कुमार सहित अन्य टीम सदस्य भी मौजूद थे। जिला पुलिस प्रमुख दिवाकर शर्मा ने भी मृतक बच्चे के घर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

क्या बोले डी.एस.पी. हरोली

इस बारे में डी.एस.पी. हरोली कुलविंदर सिंह ने बताया कि बीती रात उन्हें लोअर कांगड़ में बच्चे के मृत होने संबंधी सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके विभाग की टीम ने मौका मुआयना करते हुए बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला से पहुंची फोरैंसिक टीम की ओर से जांच की गई है। उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच में देखा गया है कि बच्चे के गले में प्लास्टिक की स्ट्रिप पड़ी हुई थी जिस कारण उसकी दम घुटने से मौत हुई लगती है।

Vijay