प्रदेश में किडनी ट्रांसप्लांट न होने से लोग परेशान

Thursday, May 02, 2019 - 09:30 AM (IST)

कांगड़ा : प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग आज दिन तक प्रदेशवासियों को किडनी प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) जैसी सुविधा प्रदान करने में असफल साबित हुआ है। इसके लिए प्रदेश के ऐसे रोगियों को पी.जी.आई. चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर तथा निजी अस्पतालों में भारी भरकम राशि देकर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है। उक्त राज्यों में भी ट्रांसप्लांट के लिए कई महीनों की रोगियों को तारीख दी जाती है, जब तक रोगी की हालत और भी खराब होने के चलते अपनी जिंदगी भी पूरी कर जाता है।

इस संबंध में हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सचिव आर.डी. धीमान ने बताया कि प्रदेश में अभी तक ऐसा कोई भी अस्पताल नहीं है जहां पर किडनी ट्रांसप्लांट की जा सके किंतु आई.जी.एम.सी. शिमला में विभाग इस पर कार्य कर रहा है तथा बहुत ही जल्द यहां पर किडनी ट्रांसप्लांट करना आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टांडा मैडीकल कालेज एवं अस्पताल में ऐसी सुविधा के लिए इंतजार करना होगा।
 

kirti