खेहर में मलकीयती भूमि पर खैर तस्करों ने चलाई कुल्हाड़ी

Friday, Mar 26, 2021 - 10:57 AM (IST)

राजा का तालाब (स.ह.): उपमंडल फतेहपुर की पंचायत खेहर के गांव कुठण्डल की बुजुर्ग महिला सोनो देवी की मलकीयती से खैर के एक पेड़ को तस्करों द्वारा काटा गया है। महिला ने इसकी शिकायत ने पुलिस चैकी रैहन व वन विभाग को दे दी है। प्रभावित बुजुर्ग महिला सोनो देवी ने बताया इससे पहले 28 जनवरी को उनकी मलकीयती भूमि से 4 खैर के पेड़ तस्करों द्वारा काट लिए गए थे, जिसकी अगले ही दिन शिकायत पुलिस चैकी रैहन व वन विभाग दे दी थी। अभी तक उक्त इस मामले की गुत्थी सुलझी ही नहीं थी कि दोबारा फिर इस मंगलवार को तस्करों द्वारा खैर का एक पेड़ काट लिया गया है। इसकी शिकायत उन्होंने फिर से पुलिस चैकी व वन विभाग को दे दी है। वन विभाग में तैनात वन रक्षक साहिल कौंडल ने बताया मामला विभाग के पास पहुंचा है। विभाग द्वारा नाके लगाते हुए छानबीन शुरू कर रखी है। वहीं पुलिस चैकी रैहन के ए.एस.आई. राजिंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन शुरू कर दी है।
 

Content Writer

prashant sharma