''द ग्रेट खली'' ने साझा किया दर्द, सरकार से नाराज होने की बताई वजह

Monday, May 15, 2017 - 02:20 PM (IST)

ऊना: हिमाचल के ऊना में हुए अंडर-19 फुटबाल टैलेंट हंट टूर्नामैंट कार्यक्रम में द ग्रेट खली ने पहली बार पत्रकारों से अपना दर्द साझा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उसके बार-बार कहने पर भी सरकार ने उनकी एक ख्वाहिश पूरी नहीं की। वे सरकार के रवैये से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि वे काफी बार सरकार से मिले लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। 


मजबूरन उन्हें पंजाब में खोलनी पड़ी अकादमी
डब्‍ल्यूडब्‍ल्यूई चैंपियन बनने के बाद वह चाहते थे कि भारत में भी ऐसे रेसलर हैं जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इसके लिए वह उन्हें आगे लाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने खुद ही एक प्लान तैयार किया। वह अपने बलबूते पर ऐसी अकादमी खोलना चाहते थे जहां युवाओं को ट्रेनिंग की सारी सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए उन्होंने हिमाचल में ही अकादमी खोलने की तैयारी कर ली। लेकिन सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद मजबूरन उन्हें पंजाब का रुख करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल का युवा इस खेल में अपना नाम चमकाना चाहता है, तो वह पंजाब में उनकी अकादमी में आए। वह हिमाचल से संबंध रखते हैं, तो उनकी इच्छा है कि हिमाचल के युवा भी खेल क्षेत्र में खूब मेहनत कर अपने देश और माता-पिता का नाम रोशन करें।