रैहन: फिर खैर की लूट! ज्वाली रेंज से अवैध कटान, वन विभाग पर उठे गंभीर सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 10:27 AM (IST)

रैहन (दुर्गेश कटोच)। नूरपूर डिविजन के ज्वाली रेंज की घडोली विट से एक बार फिर अवैध कटान का मामला सामने आया है। इस बार 7 हरे खैर के पेड़ काटे जाने की पुष्टि हुई है। घटना ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

फॉरेस्ट गार्ड साहिल कौंडल, जो इस समय अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे हैं, ने बताया कि जिस स्थान से पेड़ काटे गए हैं, वह भूमि घडोली गांव के स्थानीय निवासी तिलकराज की देहि शामलात भूमि बताई जा रही है। 

PunjabKesari

अब तक FIR नहीं, विभाग जांच की बात कर रहा

मामले की गंभीरता के बावजूद अब तक इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। फॉरेस्ट गार्ड के अनुसार, विभागीय स्तर पर आगामी कार्यवाही जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में खैर के हरे पेड़ काटे गए हों। पहले से भी काफी समय से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से अवैध कटान करने वालों के हौसले बुलंद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M