खड़ामुख-होली मार्ग पैदल आवाजाही के लिए सातवीं बार बहाल
punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 08:27 PM (IST)
भरमौर (उत्तम): लोक निर्माण विभाग ने खड़ामुख-होली मार्ग सातवीं बार पैदल आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। हालांकि भारी भरकम मलबे को नीचे खिसकाया जा रहा है। इस कारण अभी तक मुख्य मार्ग पर कार्य नहीं हो पा रहा है। फिलहाल पैदल मार्ग जिसे सर्च शाफट वाले मार्ग की तरफ से खोला गया है। मुख्य मार्ग खोलने में अभी समय लग सकता है। फिलहाल अब यात्रियों को थोड़ी सी खड़ी चढ़ाई चढ़कर एक जगह से दूसरी जगह नहीं पहुंचने में आसानी हुई है। इससे पहले लगभग 7 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर गरोला पहुंचाना पड़ता था, जो अब मात्र डेढ़ किलोमीटर ही पैदल चलना पड़ेगा।
हालांकि इससे पहले भी यात्रियों को पैदल चलने के लिए रास्ता विभाग ने 7 बार बनाया, लेकिन उसके बाद निरंतर खिसक रहे हजारों टन मलबे से फिर रास्ता बंद हो जाता है। यही सिलसिला 17 अप्रैल से चला हुआ है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ बीसी ठाकुर ने बताया कि इस मार्ग को बहाल करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की जा रही है, हालांकि अभी तक भी यहां पर पहाड़ी का एक हिस्सा लगातार धंस रहा है जिसे ब्लास्टिंग करके धीरे धीरे नीचे खिसकाया जा रहा है, ताकि उपर से किसी भी प्रकार का खतरा भविष्य में न रहे। इस सड़क की बहाली के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here