खड़ामुख-होली मार्ग पर डंगा धंसने से ट्राला फंसा, 4 घंटे तक बाधित रहा मार्ग

Sunday, Jul 11, 2021 - 11:12 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): खड़ामुख-होली मार्ग पर झिरडू मोड के समीप एक ट्राला फंस जाने के कारण मार्ग 4 घंटे तक बाधित रहा। रविवार को जल विद्युत परियोजना के भारी-भरकम सामान को ले जाते समय डंगा धंस जाने के कारण ट्राले के पिछले टायर सड़क से बाहर निकल गए। इस तंग मार्ग पर जल विद्युत कंपनियों के भारी-भरकम मशीनरी को लेकर इतने बड़े-बड़े ट्राले पिछले कई वर्षों से आ-जा रहे हैं लेकिन मार्ग की दुर्दशा की ओर किसी का भी ध्यान नहीं जाता, जिसके कारण होली क्षेत्र की सभी पंचायतों के लोगों को कई बार परेशान होना पड़ता है। लोगों की हर बार यही मांग रहती है कि पहले मार्ग को सही किया जाए उसके बाद भारी मशीनरी यहां से ले जाई जाए।

खड़ामुख-भरमौर मार्ग भी 3 घंटे रहा बंद

उधर, खड़ामुख-भरमौर मार्ग पर लहाल ढांक में भी एक ट्रक के फंस जाने से लगभग 3 घंटे तक मार्ग बंद रहा।  इस स्थान पर भी सुबह 9 बजे तक यातायात बाधित रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 6 बजे से बंद मार्ग को पुलिस ने मौके पर आकर जेसीबी मशीन से ट्रक को आगे खिंचवाकर बहाल किया।

Content Writer

Vijay