हमीरपुर में खड्ड पार करते हुए बहे 3 लोग, लोगों ने ऐसे बचाई जान

Monday, Aug 19, 2019 - 01:11 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : हिमाचल में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में हर तरफ पानी पानी दिखाई दे रहा है। कई नदियां नाले के उफान पर है, कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, आसपास का संपर्क भी टूट गया है। वहीं 11वीं कक्षा के छात्र अनुराग को बचाते हुए स्कूल प्रधानाचार्य सुनील शर्मा, शारीरिक शिक्षा अध्यापक पवन कुमार तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया। मामला हमीरपुर जिले के लोअर हड़ेटा स्कूल का है। जब इस इसी बीच किसी तरह से प्रिंसीपल ने पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलने पर डीएसपी जसवीर कुमार मौके पर पहुंचे और तीनों को रेस्कयू करके बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए गलोड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर हमीरपुर-शिमला मार्ग बंद हो गया है। इस मार्ग पर उखली के निकट नैड़ में पुराना पुल बह गया और साथ में नए बन रहे पुल को भी क्षति पहुंची है। इसके चलते यह मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया है। मार्ग बंद होने के कारण बिलासपुर- शिमला जाने वाले वाहनों को उखली से वाया पट्टा-लदरौर- दधोल से घुमारवीं भेजा जा रहा है।

kirti