मनाली से बीड़ के लिए रवाना होगी स्प्रिंग फैमिली राइड

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 06:46 PM (IST)

केलांग, (रेलिंग्पा): रोहतांग राइडर्स की छठी स्प्रिंग फैमिली राइड 13 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल मनाली से बीड़ (कांगड़ा) के लिए रवाना होगी। राइड को मनाली स्थित अनु रॉयल मोटो वक्र्स के मालिक अनु ढोको हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह जानकारी जिस्पा स्थित रोहतांग राइडर्स संस्था के अध्यक्ष शरब ज्ञाल्सन ने दी। उन्होंने बताया कि यह संसथ हिमाचल प्रदेश की पहली संस्था है जो 6 वर्षों से देश व प्रदेश के अलग-अलग भागों में राइड का आयोजन कर रही है। बाइकर्स राइड के संयोजक रिगजिन हायरपा ने बताया कि 3 दिवसीय मनाली-बीड़ फैमिली राइड में दिल्ली, केरल, अहमदाबाद, असम, कुल्लू, मनाली, पतलीकूहल तथा लाहौल के लगभग 100 राइडर्स भाग लेंगे। हायरपा ने बताया कि प्रथम दिन राइडर्स बीड़ के नामलंग रिजॉर्ट में रात्रि विश्राम करेंगे तथा दूसरे दिन बीड़ से मैक्लोडगंज होते हुए पौंग डैम पहुंचेंगे, जहां दिनभर राइडर्स जलक्रीड़ा का आनंद लेने के बाद बीड़ वापस लौट आएंगे। तीसरे दिन सभी राइडर्स वापस मनाली की ओर प्रस्थान करेंगे।

सितम्बर में मनाली से किन्नौर के लिए होगी राइड

 हायरपा ने कहा कि इसी वर्ष सितम्बर में उनकी संस्था मनाली से किन्नौर वाया जलोड़ी पास, रामपुर होकर सांगला तथा छितकुल वैली में बाइकर्स राइड का आयोजन करने जा रही है, जिसमें केरल, गुजरात, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, मुंबई, बेंगलुरु व हिमाचल के 100 से ज्यादा बाइकर्स भाग लेंगे। संस्था रोहतांग राइडर्स का मकसद युवाओं को नशे से दूर रहने, नए-नए अनछुए पर्यटन स्थलों को पर्यटन के मानचित्र में लाना, आपसी भाईचारे व सद्भाव का विकास, क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया के कॉन्सैप्ट का प्रचार-प्रसार करना तथा बाइकर्स में साहसिक खेलों के प्रति रोमांच पैदा करना, ट्रैफिक नियमों की पालना व सुरक्षित बाइकिंग स्किल को विकसित करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News