Himachal: 23 नवम्बर से यातायात के लिए बंद हो जाएगा कुंजुम टॉप, जानिए क्या वजह

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 06:41 PM (IST)

केलांग (सोनू): 23 नवम्बर से अगले वर्ष गर्मियों तक ग्राम्फू से लोसर एनएच-505 (कुंजुम टॉप) यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा। अब इस सड़क पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के प्रावधान लागू होंगे जिसमें 1 वर्ष तक के कारावास या जुर्माना व दोनों का प्रावधान है।

डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि अत्यधिक ठंड पड़ने से कुंजुम टॉप दर्रे वाली सड़क पर बर्फ जमी हुई है। इस कारण से आपदा की घटनाओं को रोकने और यात्रियों के फंसने की स्थिति से बचने के लिए कुंजुम टॉप पर यातायात की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया हैै। उन्होंने बताया कि अगर किसी ने लाहौल से स्पीति जाना हो या स्पीति से लाहौल आना हो तो वह वाया किन्नौर आ-जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News