ग्लेशियर पिघलने से बढ़ा नालों का जलस्तर

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 11:12 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): लाहौल में ग्लेशियर पिघलने से नालों का जलस्तर बढऩे लगा है। ऐसे में प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि नदी-नालों के करीब न जाएं। लाहौल की पट्टन वैली के शाशां नाले ने भी विकराल रूप धारण किया है। इस नाले का पानी शाशां पंचायत और रानिका पंचायत के किसान खेती के लिए इस्तेमाल करते हैं। पिछले करीब 10 दिनों से किसानों के खेतों में इस नाले का पानी नहीं आ रहा है। सोमवार को भी नाले ने विकराल रूप धारण किया। मिट्टी और रेतीले पानी से फसल खराब होने का भी खतरा बना हुआ है। अगर नाले का यही रूप रहेगा तो दोनों पंचायतों को फसल खराब होने से करोड़ों रुपए का नुक्सान हो जाएगा।

लोगों का कहना है कि सुनने में आया है कि हजारों साल पुराने ग्लेशियर का एक बहुत बड़ा हिस्सा टूट गया है, जिसकी वजह से नाले ने विकराल रूप धारण किया है। इससे रवालिगशंगार कूहल भी मलबे से बंद हो गई है। कूहल के हैड को बहुत ही ज्यादा क्षति पहुंची है। कूहल का करीब 40 फुट हिस्सा ढह भी गया है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कूहल की दोबारा मुरम्मत करवाई जाए। जिला परिषद सदस्य रमेश रुआलवा ने कहा कि लोगों को जल्द राहत मिलनी चाहिए और कूहल को ठीक करवाया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News