केवल सिंह पठानिया बोले- अच्छा काम किया होता तो पुराने प्रत्याशी मैदान में उतारती BJP

Wednesday, Mar 20, 2019 - 10:49 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): भाजपा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का खौफ नहीं है तो भाजपा के नेता क्यों हर वक्त राहुल-राहुल करते रहते हैं। यदि भाजपा ने पिछले 5 साले में बहुत अच्छा काम किया होता तो अपने पुराने ही प्रत्याशियों को मैदान में उतारती न कि माथापच्ची करती कि कौन-सा प्रत्याशी उतारना है और कौन-सा बदलना है। यह बात कांग्रेस प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा में अगर खौफ नहीं होता तो वह निवर्तमान सांसदों को आचार संहिता लगने के साथ ही प्रत्याशी घोषित कर देती। उन्होंने कहा कि 5 साल में मोदी सरकार ने क्या काम किया, यह जनता जानती है तथा जो भी वायदे किए गए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया है।

प्रदेश में वक्त बदलाव का नया अभियान शुरू करेगी कांग्रेस

उन्होंने कहा कि कांग्रेस 23 से 30 मार्च तक प्रदेश में वक्त बदलाव का नया अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के माध्यम से वर्ष 2014 में मोदी के किए गए वायदों और उनकी मौजूदा स्थिति को लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा। मोदी द्वारा वर्ष 2014 में किए वायदों और वर्तमान दिए जा रहे बयानों से जनता को अवगत करवाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है, जिसमें 40 लोगों को ट्रेनिंग दी गई है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राम स्वरूप, पुनीत मल्ली, आर.पी. चोपड़ा, आर.के. अग्रवाल, राकेश चौधरी व अन्य मौजूद रहे।

Vijay