अंडर-19 वुमन T20 : केरल ने नागालैंड को दी करारी शिकस्त

Friday, Oct 19, 2018 - 03:16 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश) : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चल रहे अंडर-19 वुमन टी-20 में केरल ने सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए नागालैंड को 176 रन से हराया। वहीं हिमाचल ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए गोआ को 4 विकेट से पराजित किया। पहले मैच में गोआ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए गोआ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 80 रन बनाए। गोआ की ओर से पुरवाजा ने सर्वाधिक 26 रन, शिंदिया नाइक ने 20 और तेजश्वनी ने 15 रनों का योगदान दिया। हिमाचल की ओर से वीएस. फिष्टा, एनएम चौहान और नैंसी शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया। जिसमें गोआ के 3 खिलाड़ियों को हिमाचल ने रन आऊट करके पैवेलियन का रास्ता दिखाया। गोआ द्वारा मिले 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम किया।

हिमाचल ने गोआ को 4 विकेट से हराकर जारी रखा विजयी अभियान

हिमाचल की ओर से पूजा ने 16, सोनल व वीएस फिष्टा ने 15-15 रनों का योगदान दिया, जबकि पीजी काहलों ने नाबाद 14 रन बनाए। गोआ की ओर से तेजश्वनी व दीक्षा ने 2-2, जबकि पूर्वा ने 1 विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ हिमाचल ने और 4 अंक हासिल किए। वहीं दिन के दूसरे मैच केरल बनाम नागालैंड का हुआ। जिसमें केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने कर फैसला लिया। केरल की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जिसमें दृश्या ने सर्वाधिक 63 रन तो सयोजया ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। वहीं मालविका साबू ने 27 तो जिसना जोसफ ने 33 रन बनाए। नागालैंड की और से एकमात्र सपना ने 2 बल्लेबाजों को आऊट किया इसके उसके अलावा सभी गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। वहीं 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागालैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंकों को नहीं छू सका व पूरी टीम 28 रन के स्कोर पर ऑलआऊट हो गई। 

Jinesh Kumar