पैट्रोल पंप खुलने से किसान-बागवानों और निजी वाहन मालिकों को मिली राहत

Monday, Apr 20, 2020 - 04:12 PM (IST)

केलांग (रेलिंग्पा): लाहौल घाटी का एकमात्र पैट्रोल पंप 4 महीने बाद खुलने से किसान-बागवानों और निजी वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है। गौर रहे कि छुरपक स्थित पैट्रोल पंप दिसम्बर, 2019 को बंद हुआ था। घाटी में कृषि कार्य शुरू होने पर किसान-बागवानों सहित निजी वाहन चालक पैट्रोल की मांग कर रहे थे। पैट्रोल न मिलने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, परंतु अब उन्हें थोड़ी राहत मिल गई है। अब कृषि विभाग और खाद्य आपर्ति निगम के अधिकारियों की देखरेख में पैट्रोल की आपूर्ति की जा रही है।

रोहतांग खुलने पर प्रति किसान दिया जाएगा 10 लीटर डीजल-पैट्रोल

इससे पहले रोहतांग खुलने तक जिला प्रशासन ने लाहौल पोटैटो सोसायटी द्वारा संचालित पंप को अपने अधीन लेकर 10 लीटर प्रति किसान-बागवान पैट्रोल-डीजल देने की व्यवस्था बनाई है। इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने का खास ख्याल रखा गया। पैट्रोल पंप प्रभारी राज गडफ़ा ने कहा कि पैट्रोल पंप पर किसान-बागवानों को पैट्रोल-डीजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस दौरान सैनिटाइजर और सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उधर, जिला नियंत्रक खाद्य आपर्ति एवं उपभोक्ता मामले ब्रिजेंद्र पठानिया ने कहा कि सभी जरूरतमंद किसानों-बागवानों तक तेल पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

Kuldeep