KCCB कर्मचारियों को देगा वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ते में इतने % की बढ़ौतरी

Tuesday, Feb 26, 2019 - 05:25 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (के.सी.सी.बी.) 264 बैंक कर्मियों को वेतन वृद्धि देगा, जिससे बैंक पर 4.45 करोड़ का बोझ पड़ेगा। बैंक में खाली पड़े वाटर कैरियर कम हैल्पर के 54 पदों को भरा जाएगा। बैंक की 100वीं वर्षगांठ पर प्रबंधन एक माह तक भावी कर्जदारों को स्पैशल इन्सैंटिव भी देने जा रहा है। बैंक कर्मियों का महंगाई भत्ता जोकि 140 फीसदी दिया जाता है, उसमें 4 फीसदी की बढ़ौतरी की गई है तथा इसका भुगतान 1 जुलाई, 2018 से जोकि 144 फीसदी की दर से किया जाएगा। यह निर्णय के.सी.सी. बैंक की गत दिवस आयोजित बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स की बैठक में लिया गया है।

हैल्पर कम चपड़ासी के रूप में नियमित होंगे 10 कर्मचारी

बी.ओ.डी. की बैठक में लिए गए निर्णयों बारे जानकारी देते हुए बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक में बतौर दैनिक भोगी कार्यरत 10 कर्मियों जोकि 10 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उन्हें हैल्पर कम चपड़ासी के रूप में नियमित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक में वर्ष 2011 में भर्ती हुए कर्मियों को नियुक्ति की तिथि से वेतन वृद्धि जोकि वर्ष 2013 से लंबित थी, उसे देने का निर्णय लिया है। इस वेतन वृद्धि से 264 कर्मचारी लाभान्वित होंगे तथा बैंक पर 4.45 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह मामला 5 साल से ओवरड्यू था। वहीं बैंक ने पैनल अधिवक्ताओं को दिए जाने वाले शुल्क को संशोधित करते हुए 3 हजार से 5 हजार रुपए किया गया है।

100वीं वर्षगांठ पर लोन प्रोसैसिंग फीस में मिलेगी 100 फीसदी छूट

उन्होंने बताया कि 17 मार्च, 2019 को बैंक अपनी 100वीं वर्षगांठ भव्य ढंग से मनाने जा रहा है। बैंक की 100वीं वर्षगांठ पर बैंक ने टी.एल. व्यक्तिगत वाहन ऋण, वाणिज्यिक वाहन ऋण, संपत्ति के खिलाफ ऋण और गैर-कृषि ऋण पर प्रोसैसिंग फीस को 17 मार्च, 2019 से 16 अप्रैल, 2019 तक न लेकर 100 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में भारी कम्पीटीशन को देखते हुए मिस्ड कॉल सेवा शुरू की है, जिसके तहत 95800-79717 नंबर पर बैंक उपभोक्ता मिस्ड कॉल देकर अपने अकाऊंट संबंधी जानकारी हासिल कर सकता है।

Vijay