KCC बैंक में हुआ4 करोड़ का घोटाला!

Tuesday, Mar 28, 2017 - 11:56 AM (IST)

धर्मशाला: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति (के.सी.सी.) की पालमपुर स्थित ब्रांच में 4 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। बैंक मैनेजर द्वारा उक्त राशि को लोन कमेटी की सिफारिशों के बिना ही पास कर दिया गया। बताया जाता है कि यह लोन एक अधिकारी द्वारा शराब के ठेकेदार को दिया गया है। ठेकेदार ने इसकी नीलामी के दौरान बैंक के पास लोन के लिए अप्लाई किया था।


कागजी कार्रवाई किए बिना ही दिया गया एडवांस में लोन
इस दौरान बैंक की कमेटी ने उक्त लोन को 99 प्रतिशत तक अप्रूवल दे दी थी, लेकिन ठेकेदार से जमीन संबंधी एकाध कागजात लेना बाकी था। वहीं अधिकारी द्वारा कागजी कार्रवाई को पूरा किए बिना ही उनको एडवांस में लोन दे दिया गया। अब यह मामला बैंक प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के पास पहुंच गया है और इसकी जांच की जा रही है। हालांकि बैंक अध्यक्ष ने भी अपने स्तर पर इसकी जांच की है। लेकिन अब बैंक मुख्यालय की जांच में क्या पाया जाता है, इसी पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। जो भी इस मामले में आरोपी पाया गया उसके खिलाफ बैंक प्रबंधन कार्रवाई करेगा।