KCC Bank में 33107 उम्मीदवारों के आवेदन रद्द, इस दिन तक आखिरी मौका

Saturday, Jul 01, 2017 - 10:31 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल के कांगड़ा केंद्रीय कोआपरेटिव बैंक (केसीसी) के विभिन्न पदों के लिए मांगें गए आवेदनों में 33107 आवेदन रद्द किए गए हैं। यह आवेदन निर्धारित फीस शुल्क जमा न करवाने और अधूरे फार्म भरे जाने के चलते रद्द किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों के आवेदन रद्द किए गए हैं, उनकी सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के सचिव शुभ करण सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा केसीसी बैंक में विभिन्न पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से 8 जून से 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।


2 जुलाई तक बोर्ड कार्यालय में अपडेट करवा सकता है शुल्क का पूरा रिकॉर्ड
जिन उम्मीदवारों की पात्रता रद्द की गई है, उनकी सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन उम्मीदवारों में से अगर किसी प्रार्थी ने पेमेंट गेट-वे पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से शुल्क जमा करवाया है तो वह अपने शुल्क का पूरा रिकॉर्ड 2 जुलाई तक बोर्ड कार्यालय में अपडेट करवा सकता हैं। बताया जाता है कि इसके बाद किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं किया जाएगा।