KCC बैंक ने एक साल में अर्जित किया 38 करोड़ का लाभ : डा. राजीव भारद्वाज (Video)

Friday, Mar 01, 2019 - 05:02 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक का कुल कारोबार 22,000 करोड़ रुपए का है और बैंक ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान अभी तक कुल 38 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है जो पिछली राज्य सरकार के अंतिम वर्ष के 4 करोड़ के लाभ के मुकाबले लगभग 10 गुना है। यह जानकारी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को कुल्लू तथा बंजार अंचलों के बैंकों के कार्यों की प्रगति के अनुश्रवण के लिए बुलाई गई बैठक के उपरांत एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि वह राज्य के कुल 18 अंचलों में से 14 में अनुश्रवण बैठकें कर चुके हैं।

कर्मचारियों के हितों को लेकर संजीदा है सरकार

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों को लेकर संजीदा है और उन्हें देय लाभ प्रदान करने में किसी प्रकार की देरी नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी बैंक की रीढ़ हैं और उन्हीं की मेहनत से बैंक आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा वर्ष 2011 में भर्ती किए गए कर्मचारी उपेक्षित महसूस कर रहे थे और उनके साथ अन्याय हो रहा था। बैंक ने पहला निर्णय इनकी वेतन बढ़ौतरी का लिया, जिससे 264 कर्मचारी लाभान्वित हुए और बैंक पर 4.45 करोड़ की अतिरिक्त देनदारी बढ़ी। दूसरा निर्णय बैंक के सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा 140 प्रतिशत से बढ़ाकर 144 प्रतिशत करने को लेकर रहा।

Vijay