KCC बैंक की इस लापरवाही से सैंकड़ों खाताधारकों को लगा हजारों का चूना

Tuesday, Jan 03, 2017 - 10:04 AM (IST)

धर्मशाला: एक ओर जहां देश में नोटबंदी के चलते लोगों के खातों में पैसा आने की बात सामने आ रही है, वहीं कांगड़ा को-आप्रेटिव बैंक के सैंकड़ों खाताधारकों के खातों से पैसा कटने से चूना लग गया है। पुख्ता सूत्रों के मुताबिक पहली जनवरी की रात को के.सी.सी. बैंक के खाताधारकों के ये पैसे सिस्टम की गलती से कट गए हैं। जिस खाताधारक के खाते में कम राशि थी उस खाताधारक के 2500 रुपए, जिसके खाते में ज्यादा राशि थी तो उसके खाते से 2 बार 2500 रुपए की राशि कटी है। बैंक की इस लापरवाही से सैंकड़ों खाताधारकों को चूना लग गया।


लापरवाही के बाद बैंक प्रबंधन पैसा वापस लाने में जुटा
के.सी.सी. बैंक की अधिकतर ब्रांचों के खाताधारकों के पैसे इस कारण कटे हैं। लगभग 2 से 3 लाख खाताधारकों के खातों से ये राशि कटी है। खाताधारकों को जैसे ही पैसा कटने का पता चला तो खाताधारक अपने पैसे कटने की वजह पूछने बैंक आ गए। इसके बाद शाखा प्रबंधकों ने उन्हें पैसा वापस आने का आश्वासन दिया। इस लापरवाही के बाद बैंक प्रबंधन पैसा वापस लाने में लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह राशि करोड़ों रुपए तक होने का अनुमान है। इस लापरवाही को के.सी.सी. प्रबंधन सिस्टम की गलती मान रहा है। प्रबंधन का मानना है कि मंगलवार तक सभी खाताधारकों के पैसे वापस उनके खातों में आ जाएंगे। पैसा कटने के सही कारणों का पता बैंक प्रबंधन कर रहा है।