आईस हॉकी रिंक काजा में राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप शुरू

Friday, Jan 19, 2024 - 06:39 PM (IST)

काजा (ब्यूरो): आईस हॉकी के प्रति जो उत्साह स्पीति वासियों में है, वे काबिले तारीफ है। यहां के खिलाड़ी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में अंडर-18 में आईस हॉकी हिमाचल प्रदेश की टीम ने सिल्वर पदक जीत कर इतिहास रचा है। मैं पूरी टीम को 3 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं। यह बात राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कही। श्री नेगी ने आईस हॉकी रिंक काजा में राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में जहां पर आईस हॉकी की संभावना होगी वहां पर आईस हॉकी का आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा। गर्मियों में भी काजा में आर्टिफिशियल आईस से रिंक तैयार करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि खिलाड़ी साल भर अभ्यास कर सकें। उन्होंने आईस हॉकी कोच अमित बेलबाल के बेहतरीन कार्य को देखते हुए उन्हें 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। सेलडॉल और रिग्जिन डोल्मा को 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि राष्ट्रीय टीम में प्रतिनिधित्व करने के लिए देने की घोषणा की।

मंजूरी मिलते ही भूमिहीन लोगों को जमीन मिलेगी
स्पीति के लोेगों के लिए नौतोड़ भूमि मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। भूमिहीन लोगों को 20 बीघा तक जमीन मुहैया करवाने की फाइल राज्यपाल के पास पिछले 4 महीने से लंबित पड़ी है जैसे फाइल को मंजूरी मिलेगी। भूमिहीन लोगों को जमीन मुहैया करवाकर भविष्य समृद्ध बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा। प्रदेश सरकार सभी गारंटियों को पूरा कर रही है। इस मौके पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, 11 टीमों के खिलाड़ी, स्थानीय लोग विशेष तौर पर मौजूद रहे।

पहले दिन खेले गए 3 मैच
19 जनवरी को पुरुष वर्ग में आई.टी.बी. और हिमाचल प्रदेश की टीम के मध्य पहला मैच खेला गया। आई.टी.बी.पी. की टीम ने 8 गोल किए जबकि हिमाचल प्रदेश की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। ऐसे में पहला मैच में आई.टी.बी.पी. ने जीत लिया जबकि हिमाचल की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरा मैच आर्मी और महाराष्ट्र के बीच खेला। ये मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में आर्मी ने 33 गोल किए। जबकि महाराष्ट्र की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। वहीं पहले दिन का अंतिम मैच महिला वर्ग की यूटी लद्दाख और तेलंगाना टीम के मध्य खेला गया। इसमें 10 गोल यूटी लद्दाख ने किए। जबकि तेलंगाना ने कोई भी गोल नहीं किया।

चंद्रताल रैस्क्यू टीम सम्मानित
मुख्यातिथि ने चंद्रताल रैस्क्यू अभियान में भूमिका निभाने लोगों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लोसर महिला मंडल एंव युवक मंडल को 50-50 हजार रुपए चैक दिया गया। सुखदेव जे.सी.बी. ड्राइवर को एक लाख रुपए का चैक, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह, गगनदीप जे.सी.बी. ऑप्रेटर, कर्म सिंह जे.सी.बी. ड्राइवर को 21-21 हजार रुपए का चैक देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा तेंजिन नामका, लोबजंग ज्ञालसन, छेरिंग दोरजे, कांस्टेबल तेंजिन नामज्ञाल, केसंग पालजोर, जेई टाशी केसंग, तेंजिन कुफेन, टाकपा यीशे, पेंबा छेरिंग, टीएसी सदस्य केंसग छटूप, तेंजिन मिंगूर, तेंजिन जिन्पा, तेंजिन छोपले, टाकपा बांगदेन, तेंजिन छोपल, दावा दोरजे, सिंडूप दोरजे, तेंजिन लूंसग, छेरिंग टाशी, छेवांग, अंगरूप केंसग, थूकतन कालजंग और नबांग छेरिंग को सम्मानित किया गया।

Content Writer

Kuldeep