जयराम सरकार में खनन और वन माफिया चरम सीमा पर : कौल सिंह

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 11:09 PM (IST)

मंडी (रजनीश): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार में खनन और वन माफिया चरम सीमा पर है और सरकार का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है। दुर्भाग्य से नैशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा फोरलेन का कार्य भारतीय जनता पार्टी के समय शुरू हुआ है लेकिन नेरचौक से मनाली तक चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य का श्रेय कांग्रेस को जाता है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और कमलनाथ परिवहन मंत्री थे तो उन्होंने फोरलेन के निर्माण को मंजूरी दी थी। यह ठीक है कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान इस फोरलेन का कार्य शुरू हुआ है।

गैर-कानूनी तरीके से टनल की मक बेच रहे द्रंग विधायक के बेटे

द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर को घेरते हुए कौल सिंह ने आरोप लगाया कि 5 टनलों को बनाने का काम विधायक के बेटे व उनके रिश्तेदारों द्वारा किया जा रहा है। टनल से निकलने वाली मक को पनारसा में 2 जगह डंप कर बड़े-बड़े पहाड़ खड़े कर दिए हैं और इसे गैर-कानूनी तरीके से बेचा जा रहा है जबकि कानून यह है कि एक टन मक के लिए रॉयल्टी देनी पड़ती है लेकिन एक बड़े ट्रक में 30 टन मक लेकर स्टोन क्रशर में बजरी बनाने के बाद बाजार में बेची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य द्रंग विधायक के बेटे कर रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं जबकि सरकार को कोई रॉयल्टी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इसकी जांच करे कि किस तरीके से पत्थर बेचा जा रहा है और सरकार को रॉयल्टी क्यों नहीं मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News