कौल सिंह ने साधा निशाना, बोले-आजादी के बाद पहली बार किसी CM ने रात के अंधेरे में ली शपथ

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 09:21 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने में लगी हुई है। आजादी के बाद देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि रात के अंधेरे में किसी सीएम ने शपथ ली हो और राष्ट्रपति को अपनी अधिसूचना आधी रात को वापस लेनी पड़ी हो। पधर में कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार मनमाने ढंग से काम कर रही है और अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को प्रताडि़त करने की दिशा में काम कर रही है।

कांग्रेस हाईकमान का कमेटियों को भंग करने का निर्णय सही

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस की सारी कमेटियों को भंग करने का जो निर्णय लिया है वह उसका स्वागत करते हैं। पार्टी हाईकमान ही यह तय करेगा कि प्रदेश में संगठन की बागडोर किसे सौंपनी है। उन्होंने कहा कि किसी के कहने या न कहने से अध्यक्ष नहीं बदले जाते बल्कि हाईकमान जिसे उचित समझता है उसे ही इस पद पर बैठाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News