नशे पर लड़ा जाएगा पंजाब का चुनाव- कौल

Monday, Jan 23, 2017 - 03:00 PM (IST)

मंडी ( नीरज शर्मा) : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश की पंजाब राज्य से सटी सीमाओं पर नशे का ज्यादा प्रभाव है और यह पंजाब की वजह से है। कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि इस बार पंजाब में जो चुनाव लड़ा जा रहा है वह नशे के खिलाफ लड़ रहा है। कौल सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि पंजाब की अकाली और भाजपा गठबंधन वाली सरकार ने पंजाब के युवाओं को नशे की गिरफत में डालकर तबाह कर दिया है।

कौल सिंह ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया
कौल सिंह ठाकुर ने इसके लिए पंजाब सरकार के एक मंत्री को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया है। कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रदेश की जो सीमाएं पंजाब राज्य से सटी हैं वहां पर नशाखोरी को रोकने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि नशीली दवाइयों को अपने पास रखने के कानून को और ज्यादा सख्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के पास नशीली दवाइयों मिलती हैं अब उसे यह साबित करना होगा कि वह इन दवाइयों को कहां से लेकर आया। इसमें अब पुलिस को इस बात को साबित करने की जरूरत नहीं है।