विधानसभा चुनाव पर कौल सिंह ने दिया बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा

Friday, Jul 14, 2017 - 08:46 PM (IST)

मंडी: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस पार्टी संगठन में जारी तनातनी के बीच कभी मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताने वाले स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरा अंतिम चुनाव होगा और इसके बाद मैं पार्टी की सेवा करूंगा। मेरी किस्मत में 9 चुनाव जीतने लिखे हैं और अब तक 8 चुनाव जीत चुका हूं और अपना अंतिम चुनाव जीत कर ही राजनीतिक पारी का अंत करूंगा। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में विकास ही मुद्दा होगा। 

चमयाणा में खुलेगा सुपर स्पैशियलिटी अस्पताल
उन्होंने कहा कि शिमला के चमयाणा में 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पैशियलिटी अस्पताल खोला जाएगा जहां पर डैंटल कालेज और नर्सिंग कालेज भी स्थानांतरित किए जाएंगे व शहरी क्षेत्रों में भी आशा वर्कर्ज रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि 19 जुलाई को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पधर के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह 6 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा, मंडी जिला कांग्रेस सचिव बामन देव ठाकुर और द्रंग कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर भी मौजूद थे।