कौल बोले- इस समय सत्ता और संगठन में तालमेल बहुत जरूरी

Tuesday, Jul 25, 2017 - 09:47 AM (IST)

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कुछ विधायकों द्वारा हाईकमान को पत्र लिखे जाने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई सच्चाई हो। उन्होंने कहा कि मुझे भी इस मामले की जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से ही मिली है और इस सिलसिले में उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी मुझे फोन किया था। कौल ने कहा कि संबंधित पत्र की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। जब पत्र का पता चलेगा तभी मालूम होगा कि वे चाहते क्या हैं। 


इस वक्त सत्ता-संगठन में तालमेल बहुत जरूरी
उन्होंने कहा कि इस वक्त सत्ता-संगठन में तालमेल बहुत जरूरी है क्योंकि विधानसभा चुनाव को 3-4 महीने रह गए हैं। ऐसे में इस तरह के हालात पैदा नहीं किए जाने चाहिए, जिससे पार्टी को चुनाव में नुकसान हो। इसलिए तालमेल के माध्यम से ही इस तरह के मामले को हल करना चाहिए। मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने कहा कि उन्हें भी मीडिया के माध्यम से ही यह जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि यह बात निराधार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ माह के भीतर ही विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में उन्होंने सभी पार्टी नेताओं से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर मिशन रिपीट के लिए काम करें।