कसोल में प्रशासन ने 16 होटल मालिकों को जारी किए नोटिस

Friday, Dec 29, 2017 - 04:38 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के प्रसिद्व पर्यटन स्थल कसोल में हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने करीब 16 होटल मालिकों को नोटिस जारी किया है। उनका कहना है कि यह होटल वन भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए है। इन होटलों में से 5 पूरी तरह से वन भूमि पर बनाए गए हैं, जिसे लेकर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। 


जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिले के कसोल में डिमार्केशन का कार्य चल रहा है, जिसमें अभी वन भूमि पर और भी अवैध निर्माण होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि माननीय हाईकोर्ट में से 11 जनवरी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उसके बाद जो आदेश होंगे, उस आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।