नहीं बचा कसौली की तिब्बतियन मार्कीट का नामोनिशान, 40 वर्ष पुराना बाजार ध्वस्त

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 10:30 PM (IST)

कसौली (जितेंद्र): मशहूर पर्यटन नगरी कसौली के मुख्य द्वार पर स्थित 40 वर्ष पुरानी तिब्बतियन मार्कीट अब देखने को नहीं मिलेगी। तिब्बतियन मार्कीट को एक जनहित याचिका के आधार पर प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा हटाने के आदेश पारित हो गए हैं। बता दें कि वर्षों पहले डिफैंस की यह भूमि तिब्बती शरणार्थियों को अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए दी गई थी। यह भूमि इस शर्त पर दी गई थी कि जब आर्मी को जरूरत होगी तो उन्हें 24 घंटे में जगह खाली करनी होगी। 21 दुकानों वाली यह मार्कीट जिसे पाइन मॉल कसौली भी कहा जाता है अब वीरान पड़ी है। इस मार्कीट से 21 परिवारों की रोजी-रोटी चलती थी जो अब पूर्ण रूप से सड़कों पर आ गए हैं। ये सभी परिवार प्रशासन के आगे गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें कहीं अन्य जगह दी जाए परंतु प्रशासन की ओर से अभी कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। अब देखना यह है कि आर्मी द्वारा इस भूमि का क्या किया जाएगा। यह तिब्बतियन मार्कीट कसौली के मुख्य मालरोड के साथ थी। दुकानें तोड़े जाने के बाद यह जगह गंदगी और कबाड़ से भरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News