कसौली गोलीकांड से सबक लेते हुए पुलिस-CID ने शुरू की कवायद

Tuesday, May 08, 2018 - 09:51 AM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश में खुफिया विभाग को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। राज्य में अब कहीं भी किसी भी आंदोलन, प्रदर्शन, अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर की जाने वाली कार्रवाई से पहले सी.आई.डी. भी सुरक्षा प्रबंधों को लेकर सूचनाएं जुटाएगी। सी.आई.डी. की टीमों से मिली सूचना के आधार पर ही आगामी कार्रवाई का खाका तैयार होगा। यही नहीं, गुप्तचर विभाग की जानकारी के बाद ही मौके पर तैनाती के लिए जवानों की संख्या तय होगी।


कसौली गोलीकांड से सबक लेते हुए पुलिस व खुफिया महकमे ने इस दिशा में कवायद शुरू भी कर दी है। कसौली में बीते 1 अप्रैल को अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई करवा रही एक महिला अधिकारी की दिन-दिहाड़े हत्या हो गई थी। गोलीकांड से सबक लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने किसी भी अभियान से पहले सी.आई.डी. की खुफिया रिपोर्ट लेने के लिए जिला अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही फोर्स तैनाती का निर्णय लिया जाएगा। 
 

Ekta