कसौली पुलिस के हाथ लगी सफलता, 227 टीन अवैध बिरोजे के साथ 3 दबोचे

Monday, Feb 04, 2019 - 02:54 PM (IST)

सोलन(अमित डोभाल) : सोलन जिले में कसौली पुलिस ने अवैध बिरोजे के 227 टीनों के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल पुलिस ने चंडी गांव में एक ट्रक को रोककर चैक किया तो इस ट्रक के अंदर बिरोजे के 227 टीन थे। ट्रक चालक से जब पुलिस ने बिरोजे के लेकर परमिट मांगा तो पाया गया कि परमिट में कुछ काटछांट हुई है। इससे पुलिस को शक हुआ कि परमिट के साथ छेड़छाड़ की गई है।

जांच में पुलिस ने पाया कि ट्रक में मौजूद फॉरेस्ट गार्ड किसी अन्य बीट से था जबकि बिरोजा दूसरी बीट से लाया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस बिरोजा के टीनों को कब्जे में लेकर ट्रक चालक, फॉरेस्ट गार्ड के साथ-साथ एक अन्य ठेकेदार को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद बिरोजा तस्करी के इस मामले की तह तक जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद एक बड़े बिरोजा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकता है जिसमें वन विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारी भी फंस सकते हैं।

kirti