कर्ण सिंह के बाद अब इन्हें मिलेगी Cabinet में जगह!

Tuesday, May 23, 2017 - 02:31 PM (IST)

ज्वाली (कांगड़ा): हिमाचल की वीरभद्र सरकार में आयुर्वेद मंत्री रहे कर्ण सिंह के निधन के बाद कैबिनेट में एक जगह खाली हो गई है। उस पर ओबीसी से ताल्लुक रखने वाले एमएलए को नियुक्ति दी जाएगी। हालांकि, इसमें एससी समुदाय से भी किसी को जगह देने की अंदर ही अंदर बात चल रही थी लेकिन इस समय वीरभद्र कैबिनेट में सिर्फ ओबीसी समुदाय को प्रतिनिधित्व नहीं है। ऐसे में दो ही नाम सामने आते हैं, एमएलए, सीपीएस जगजीवन पाल और ज्वाली से नीरज भारती।


ओबीसी समुदाय को मिलेगा प्रतिनिधित्व
नीरज ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं ऐसे में उनका ज्यादा दबदबा है, उनको चुनाव के वक्त वीरभद्र कैबिनेट में जगह देकर कार्ड खेल सकते हैं। इसमें भी वीरभद्र की बात करें तो वह जगजीवन पाल को ही यह जगह देना चाहते हैं। एससी कोटे से धनीराम शांडिल और प्रकाश चौधरी कैबिनेट में हैं। यानी अब ओबीसी समुदाय को कैबिनेट में जगह मिलने जा रही है।