महिला की शिकायत पर राज्यपाल ने इस बड़े अस्पताल के प्रशासन को फटकारा

Friday, Nov 08, 2019 - 08:37 PM (IST)

कांगड़ा, (किशोर): राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा का निरीक्षण किया। उन्होंने सुपर स्पैशलिस्ट के सभी विभागों में जाकर वहां दी जा रही रोगियों को सुविधाओं की जांच की। इस दौरान एक महिला ने अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर शिकायत भी कर डाली, जिस पर राज्यपाल ने प्रधानाचार्य से इसका कारण पूछा और प्रशासन को फटकार भी लगाई। सुपर स्पैशलिस्ट के निरीक्षण के दौरान जैसे ही राज्यपाल अस्पताल के मुख्य हॉल में पहुंचे तथा रोगियों का हालचाल जाना तो इस दौरान वहां बैठी एक महिला, जोकि रेडियोलॉजी विभाग में अल्ट्रासाऊंड की डेट लेने आई थी, ने राज्यपाल को अपनी व्यथा सुनाई।

रोगियों के इलाज में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा

उसने राज्यपाल को बताया कि वह सुबह 8 बजे से अस्पताल में केवल अल्ट्रासाऊंड की डेट लेने का इंतजार कर रही है, लेकिन 12 बजने वाले हैं और उसे डेट नहीं मिली है। इस पर राज्यपाल ने प्रधानाचार्य को उक्त महिला को तुरंत डेट देने के लिए कहा। इसके उपरांत उन्होंने रेडियोलॉजी विभाग का निरीक्षण भी किया और अस्पताल में उपचाराधीन परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर का कुशलक्षेम भी जाना। इसके उपरांत राज्यपाल ने मैडीकल कालेज के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई और रोगियों के इलाज में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा। इस पर सभी विभागाध्यक्षों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं। राज्यपाल ने डाक्टरों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही है।

 

Kuldeep